Wednesday 1 August 2018

विज्ञापनों में समाचार


विज्ञापनों में समाचार

झूठ सच से अधिक असरदार हो जाये, तो कैसा हो,
अफवाहें ही ख़बरों का आधार हो जाये, तो कैसा हो,
समाचारों में विज्ञापन तो बहुत देखे होंगे,
सोचिये अगर, विज्ञापनों में समाचार हो जाये तो कैसा हो.
सोचिये अगर आप ख़बरों के लिए न्यूज़ चैनल खोलें,
और बड़े उत्साहित स्वर में उधर से कोई बोले,

नमस्कार, आभार , अभिनन्दन !
sponsored by बंदरछाप दंतमंजन,
विज्ञापनों की दुनिया में हम आपका भरपूर स्वागत है करते हैं,
और दुनियाभर के विज्ञापन सबसे पहले आप तक पहुंचाने का दम भरते हैं.

आज फिर पूरे दिन वही विज्ञापन आपको बार-बार दिखाए जाएंगे,
और ये बताते हुए हमें बेहद खेद है,
कि बीच-बीच में थोड़े बहुत समाचार भी आएँगे.

तो हमारे सभी विज्ञापन-प्रेमी दर्शक, थाम कर बैठें अपनी साँस,
पहली खबर is sponsored by पतंजलि आयुर्वेदिक च्यवनप्राश.

भारत के वीर जवानों ने सीमा पार जाकर, दुश्मनों को बुरी धोया,
और दिखाया अपने पराक्रम का करिश्मा,
इस धुलाई के प्रायोजक थे - Nirma
washing powder Nirma ,दूध-सी सफेदी निरमा से आये,
रंगीन कपडा भी खिल-खिल जाये.

Whatsapp नाम की विश्वसनीय पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के अनुसार,
और ज्यादा नासूर होता जा रहा है अडवाणी जी का दर्द,
इतना कि शब्दों में कहा न जाये,
the दर्द is sponsored by Alpenliebe - जी ललचाये रहा ना जाये.

कांग्रेस के माननीय युवा नेता राहुल गाँधी ने अपनी माँ से पूछा,
विपक्षी नेता मुझे पप्पू क्यों बुलाते हैं , कारण बताइये?
माँ के जवाब के प्रायोजक हैं - मेन्टोस
Mentos  खाइये दिमाग की बत्ती जलाइए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने ही बच्चों के बाप अरविन्द केजरीवाल ने,
फिर लगाए प्रधानसेवक पर गंभीर आरोप, कहा
"AG , OG , सुनोजी, मोदीजी ! आप अपनी सत्ता पर इतना ना गुरूर करो"
आरोपों के सह-प्रायोजक हैं - vicks
vicks की गोली खाओ खिचखिच दूर करो.

हमारे संवाददाता फलाना-ढिकाना ने अपनी जान पर खेलकर,
देश के प्रधानमंत्री से नोटेबंदी के कारणों पर सवाल किये और पूछा,
"क्या इस साहस भरे निर्णय के पीछे भी आपकी 56 इंच के छाती हैं ? ",
माननीय प्रधानमंत्री चुप रहे, उनकी चुप्पी के प्रायोजक हैं-
Center Fresh chewing gum - इसे खाने से ज़ुबान पे लगाम लग जाती है.

सूत्रों के हवाले से खबर आयी है कि the king of good times,
विजय माल्या को खुद नहीं थी अपने कर्जे की भनक,
उनकी वफ़ादारी is cosponsored by 'TATA' नमक- देश का नमक.

पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर रखे रूपए की स्थिति और हुई कमजोर,
हालत बिगड़ने की आशंका पर अर्थशास्त्रियों ने कहा, "हाँ" ,
रूपए के स्वस्थ्य के सह प्रायोजक थे- lifebuoy
lifebuoy हैं जहाँ, तंदरूस्ती है वहाँ.

हमारी अगली बुलेटिन में भी समाचार sponsors की मिलीभगत से होंगे,
सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि,
आगे के विज्ञापनों में समाचार खेल जगत से होंगे.

बिरजू चायवाले की दुकान पर बैठे,
 क्रिकेट विशषज्ञों के विचार-विमर्श से निष्कर्ष निकला है कि,
Virat भैया का प्रदर्शन होता है खराब, जब-जब अनुष्का भाभी होती है आसपास,
इन नजदीकयों के sponsor थे, McDowells No.1,
असली यारी का No.1 अहसास.

भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत पर,
भारत के कप्तान ने पाकिस्तान को सन्देश देते हुए कहा, "दूधो नहाओं, पूतो फलो",
इस आशीर्वाद के प्रायोजक थे - Lux Cozi
अपना लक पहन के चलो.

हम ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं, पान मसाला विमल का,
और अब वक़्त हो चला है, आज के राशिफल का.

स्वयं बेरोजगारी की मार से जूझ रहे, इंजीनियर से बाबा बने,
वशीकरण महाराज ने पंचमुखी रुद्राक्ष को बताया कालसर्प से बचने का उपाय,
और दावा किया कि इसने कई भक्तों के अँधेरे जीवन में किया है उजाला,
बाबा का अन्धविश्वास is sponsored by Dish TV,
इसको लगा डाला तो Life झिंगालाला.

विज्ञापनों के इस आयोजन की आखिरी रसम पर,
अब नज़र डालते हैं आज के मौसम पर.

उत्तर भारत में देरी से पहुँचने पर पूछे गए सवालों के जवाब में,
मानसून ने बड़ी बेरुखी से कहा कि,
"यार, मेरे घर से उत्तर भारत के बीच बहुत फासला है, "
मानसून के इस आलास के प्रायोजक हैं- Rupa Frontline,
ये आराम का मामला है.

आज के विज्ञापानों में इतना ही, इसके आगे ना हमसे कोई आस करें,
Sponsored by - घड़ी डिटर्जेंट, पहले इस्तेमाल करें फिर विशवास करें.


-आदर्श जैन

2 comments:

  1. Haha! Bhai topic me innovation ho to Aisa!
    Maza aaya padhkar

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhut Bhut Dhanyawaad sirji....ur appreciation really means a lot.

      Delete

शक्कर हैं!

बातें उसकी बात नही हैं, शक्कर हैं। सोच उसे जो गज़ल कही हैं, शक्कर हैं। बाकी दुनिया की सब यादें फीकी हैं, उसके संग जो याद रही हैं, शक्कर हैं।...