Saturday 12 October 2019

भौकाल तुम्हारे भाई का

तीन लोकों में मचा हुआ है, बवाल तुम्हारे भाई का,
तुम तो जानते ही हो यार, भौकाल तुम्हारे भाई का।

भूत, प्रेत, दानव, राक्षस, सब तुम्हारे भाई से डरते हैं,
कई असुर तो तुम्हारे भाई के फ्रिज की बोतलें भरते हैं।
तुम्हारा भाई हंसता है तो ऊपर सितारे ज़िंदा रहते है,
तुम्हारे भाई के रोने को दुनियावाले बरसात कहते हैं।
चांद और सूरज करते हैं चौकीदारी तुम्हारे भाई की,
निभाते हैं ये सुरक्षा की जिम्मेदारी तुम्हारे भाई की।
एक इशारे में चलते वक़्त के क़दम बदल देता है,
तुम्हारा भाई टीवी के रिमोट से मौसम बदल देता है।
भगवान फोन करके पूछता है हाल तुम्हारे भाई का,
तुम तो जानते ही हो यार, भौकाल तुम्हारे भाई का।

जुगनुओं के हाथों में तुम्हारे भाई के नाम के पर्चे हैं,
अप्सराओं की महफ़िल में तुम्हारे भाई के ही चर्चे हैं।
स्वर्ग की हरेक परी तुम्हारे भाई को उड़ के देखती है,
सड़क पर हर सुंदरी तुम्हारे भाई को मुड़ के देखती है
हर लड़की करती है मन में ख्वाहिश तुम्हारे भाई की,
कायनात में सबको ही है फरमाइश तुम्हारे भाई की।
चींटियां हो जाती है लट्टू जैसे किसी मिठाई पर,
ऐसे कन्याओं की माएं तक लट्टू है तुम्हारे भाई पर।
किस किस की मांग भरे, है सवाल तुम्हारे भाई का,
तुम तो जानते ही हो यार, भौकाल तुम्हारे भाई का।

पहले ही पेज पर छपता है हर रोज़ अख़बारों में,
हर क्षेत्र में झंडे गाड़े हैं तुम्हारे भाई के रिश्तेदारों ने।
तैरकर समंदर पार किया है तुम्हारे भाई के मामा ने,
देवों तक को उधार दिया है तुम्हारे भाई के नाना ने।
तुम्हारे भाई के चाचा पूरी फौज़ से अकेले जीते थे,
तुम्हारे भाई के पापा के संग खेले शेर और चीते थे।
तुम्हारे भाई के एक फूफा को सारा ज्ञान हासिल था,
ब्रह्मांड की खोज में तुम्हारे भाई का ताऊ शामिल था।
हर कोई हैरान है देखकर, कमाल तुम्हारे भाई का,
तुम तो जानते ही हो यार, भौकाल तुम्हारे भाई का।

- आदर्श जैन

No comments:

Post a Comment

शक्कर हैं!

बातें उसकी बात नही हैं, शक्कर हैं। सोच उसे जो गज़ल कही हैं, शक्कर हैं। बाकी दुनिया की सब यादें फीकी हैं, उसके संग जो याद रही हैं, शक्कर हैं।...