Monday 30 March 2020

स्पीड ब्रेकर

ताकि,
अहंकार में दौड़ती हुई कारें,
हद में रखें अपनी रफ़्तारें।
ताकि,
आंधियों से होड़ लगातीं मोटरसाइकिलें,
दुर्घटनाओं से न जा मिलें।
ताकि,
मदहोश होकर चलते ट्रक,
देखते हुए चलें सड़क।
ताकि,
मंजिल की आरज़ू लेकर निकली गाड़ियां
न भूल जाएं खयाल सफर का,
ज़रूरी है रास्तों में,
होना स्पीड ब्रेकर का।

ताकि,
दिन-ब -दिन विषेला होता स्वार्थ,
प्रकृति को न पहुंचा पाए आघात।
ताकि,
अमरता को प्राप्त करता लालच,
सारे संसाधनों को न कर दे खर्च।
ताकि,
नियंत्रण से बाहर होता पाप,
न ले आए प्रलयकारी संताप।
ताकि,
महत्त्व समझ पाए इंसान,
स्वामित्व और सहभागिता के अंतर का,
बहुत जरूरी है ज़िन्दगी में,
होना स्पीड ब्रेकर का।

- आदर्श जैन

No comments:

Post a Comment

शक्कर हैं!

बातें उसकी बात नही हैं, शक्कर हैं। सोच उसे जो गज़ल कही हैं, शक्कर हैं। बाकी दुनिया की सब यादें फीकी हैं, उसके संग जो याद रही हैं, शक्कर हैं।...